चंपावत 09 जुलाई ! जिला सभागार चंपावत में जिला परियोजना प्रबंधक रीप के मार्गदर्शन में जनपद में संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप के अंतर्गत जिले व ब्लॉक स्टाफ द्वारा प्रथम त्रैमास में लक्षित परियोजना गतिविधियों के सापेक्ष की गई प्रगति की समीक्षा की गई!
समीक्षा के दौरान अल्ट्रा पुवर पैकेज,नये संकुल संघो का पंजीकरण व रीप के साथ अनुबंध, प्रथम व द्वितीय शेयर मैचिंग, संघ कार्यालय स्थापना हेतु प्रस्ताव, लघु उद्यम योजना के तहत व्यक्तिगत व सामुहिक उद्यम संचालन की प्रगति, सीसीएल,जलवायु आधारित प्रशिक्षण योजना, बैंक लिंकेज, सीसीएल एम आई एस डाटा, आदि पर चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी माह व त्रैमास के लक्ष्य निर्धारित किये गए!
समीक्षा बैठक में जिला प्रबंधक रीप शुभंकर कुमार झा द्वारा जिले ,ब्लॉक व संकुल संघ स्तर पर कार्यरत स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ! जिससे निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति ससमय, सफलतापूर्वक की जा सके ! तथा विभागीय अभिसरण के साथ फील्ड स्तर पर गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया!
समीक्षा बैठक में सहायक प्रबंधक संस्थाए, सेल्स, आजीविका,अनुश्रवण,वित्त व ज्ञान प्रबंधन द्वारा सेक्टर वार प्रगति की समीक्षा करते हुए परियोजना गतिविधियों को ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए! ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक द्वारा बैंक लिंकेज, सीसीएल की जानकारी दी गई! बैठक में समस्त रीप ब्लॉक स्टाफ मूल्यांकन व लेखाकार, आजीविका समन्वयक, सहायक कृषि प्रसार, डीडीयूजीवाईके के डीपीएम आदि उपस्थित रहे!
