लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिवाकर चौरसिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय के पति प्रकाश राय एवं अन्य द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने के विरोध में सभी अभियंता लामबंद हो गई है, उन्होंने इस घटना के विरोध में सभी अभियंता लामबंद होकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिले तथा उन्हें ज्ञापन दिया। वही दूसरी पक्ष ने लोक निर्माण विभाग के एई पर झूठे आरोप लगाने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए डीएम और एसपी को पत्र भेजा। लोक निर्माण विभाग के शिवाकर चौरसिया ने मंगलवार रात अध्यक्ष के पति प्रकाश राय पर अपने कुछ साथियों के साथ लोक निर्माण विभाग परिसर में आकर पिटाई और अभद्रता करने का आरोप लगाया है उन्होंने दावा किया कि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है साथ ही यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भी दी गई है। अभियंताओं के संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन दिया और ठेकेदार पर कार्यवाही का आग्रह किया चौरसिया का कहना है कि मंगलवार को विभाग ने देवीधुरा में 7000000 रुपये से कराए जा रहे निर्माण कार्य को घटिया गुणवत्ता के कारण तोड़ा था जिससे नाराज होकर ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट की।
दूसरी ओर ठेकेदार प्रकाश राय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पिटाई उन्होंने नहीं बल्कि परिसर में बुलाकर शिवाकर चौरसिया और जेई राजेंद्र गिरी द्वारा की गई है साथ ही उन्होंने दिवाकर चौरसिया पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। वही प्रकाश राय ने डीएम और एसपी को पत्र भेज दोनों अभियंताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद प्रकाश राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है लोहाघाट के थाना अध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया तहरीर के आधार पर प्रकाश राय के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 352, 365, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।