लोहाघाट। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मध्यगंगोल क्षेत्र के सिरमोली, कानाकोट, मल्लीलड़ी, जनकाण्डे गांव का भ्रमण कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया इस दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीण जनता की मूलभूत विकास संबंधी समस्याओं को सुना जिनका मौके पर ही निदान किया गया।
इस दौरान भ्रमण में उनके साथ कविराज मौनी, प्रकाश माहरा, अशोक माहरा, किशोर माहरा, कैप्टन सुन्दर सिंह देव, अमर सिंह देव सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।