लोहाघाट। सुई गांव के जीआईसी की भोजन माता चंद्रकला को सहसा अपने कानों में विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसके बेटे विकास का जल संस्थान में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयन हो गया है। दरअसल घोर अभावो के बीच जीवन यापन करते हुए चंद्रकला ने अपने बच्चों की परवरिश पढ़ाई लिखाई के अलावा अपने पैरालिसिस की चपेट में आए पति प्रकाश पांडे का भरण पोषण कर उनकी सारी भविष्य की उम्मीदें, बेटे विकास पर टिकी हुई थी। बेटे की मेहनत को देखते हुए उसे पूरा यकीन तो था ही की भगवान कि उस पर भी कृपा बरसेगी। लेकिन आज की व्यवस्था को देखकर उसकी शंकाएं भी कम नहीं थी। लेकिन चंद्रकला की शंका व आशंका उस समय कपूर की तरह उड़ गई जब गरीबों के वास्तविक हमदर्द के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी उनके घर मिठाई व माला लेकर पहुंचे तो उन्होंने विकास की परीक्षा में सफलता की जानकारी देते हुए न केवल पूरे परिवार का मुंह मीठा किया बल्कि विकास को माला पहनकर उसे बधाई दी। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता मदन पुजारी व गौरव पांडे भी थे।
चंद्रकला सुनती थी कि उत्तराखंड में अब गरीब एवं मेधावी बच्चों के अच्छे दिन आ गए हैं। जब स्वयं उसका पुत्र इस कसौटी में खड़ा उतरा तो उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लाख धन्यवाद देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की जिन्होंने उसे ऐसा खुशी का दिन देखने का अवसर दिया। सचिन सहित गांव के सभी लोगों ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।