लोहाघाट। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने हालिया बरसात के बाद हुए भारी नुकसान का ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया। पीड़ितों और प्रभावितों को राहत सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। विधायक के अनुसार कई गांवों में मकानों में दरारें आने के कारण वह पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं। विधायक का मानना है कि पहाड़ों में मकान पत्थर के होते हैं। उसमें दरार आने पर पूरा मकान असुरक्षित हो जाता है ऐसे पीड़ितों के मकानों को पूर्ण ध्वस्त मानते हुए उन्हें राहत की पूरी राशि दी जाए। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि किसानों की उपजाऊ कई एकड़ भूमि बह चुकी है। लोग पहले सूखे की मार झेल चुके थे,जिससे उनकी आलू जैसी नकदी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। उसके बाद लगातार पांच दिनों तक हुई वर्षा ने लोगों के जख्म को और गहरा कर दिया है। आपदा से पीड़ित व प्रभावित ग्रामीण सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं। विधायक अधिकारी का कहना है कि गांव में पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो चुके हैं। सब्जियों का उत्पादन करने वाले लोगों के सब्जी पौधों में झुलसा रोग लगने से लाखों रूपए मूल्य की सब्जी बरबात हो चुकी है। गांवों में पेयजल योजनाएं टूटने से लोग खेतों में उपजे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। विधायक के अनुसार वे लगातार उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुई क्षति से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते आ रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से कहा है कि वे जितना जल्दी क्षति का आकलन कर उन्हें तथा जिला प्रशासन को देंगे,उससे राहत कार्य शुरू करने में तेजी आ सकेगी।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *