दिनांक 23-12-2024 को विकासखंड पार्टी के भैंसर्क ग्राम सभा में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें भैंसर्क,सांगो, पख़ौती, केदारनाथ, तथा देवीधूरा के पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही राजेश सिंह बिष्ट जी ( प्रवक्ता भाजपा) की गौशाला का उद्घाटन उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी नंदन प्रसाद जी तथा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कुमारी सुमन लता द्वारा, तारा सिंह चमियाल ग्राम प्रधान भैंसर्क की अध्यक्षता में किया गया।
उक्त पशु प्रदर्शनी में रतन सिंह ग्राम सांगों की गाय को चैंपियन का पुरस्कार मिला।
निर्णायक मंडल में डॉ ० वैशाली शाह, डॉ० सुशोभित सिंह डॉ० जावेद एवं डॉ० श्याम सुंदर द्वारा मूल्यांकन किया गया तथा डॉ० राहुल जोशी तथा डॉ० दीपक कुमार द्वारा पशु प्रदर्शनी का संचालन किया गया।