चंपावत। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में ग्रीष्मकाल में पेयजल, विद्युत समस्या के साथ ही मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की भीषण गर्मी के दौर में आमजन को बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को रिपेयर या रिप्लेस कर विद्युत समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु जनसहयोग से बृहद रूप में पौधारोपण करना होगा। उन्होंने आमजन से बिजली और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पानी और बिजली मूलभूत एवं सीमित संसाधन हैं। भीषण गर्मी के इस दौर में इनकी बचत ही इनके उत्पादन के समान है। उन्होंने अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

वीसी में जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में पर्वतीय क्षेत्रों में विद्युत की समस्या नहीं है, परन्तु ग्रीष्मकाल होने के कारण जिले के मैदानी क्षेत्रों टनकपुर बनबसा क्षेत्रों में ओवर लोडिंग के कारण विद्युत बाधित हो जा रही है। इसके समाधान के लिए टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र हेतु अतिरिक्त विद्युत फीडर बनाए जाने हेतु 67 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।
पेयजल समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में अधिक पेयजल किल्लत वाले कुल 117 स्थान चिह्नित किए गए हैं इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं वर्तमान में जिले में पेयजल किल्लत वाले ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, इस हेतु 37 टैंकर लगाए गए है,जिनसे पेयजल वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 780 हैंडपंप स्थापित हैं सभी संचालित हैं। जोड़ मेले के मद्देनजर वुडम एवं ककनई में दो नए हैंड पंप बनाए गए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पूर्णागिरि मेला शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है वर्तमान तक लगभग 13 लाख श्रद्धालु पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। जिले में यात्रियों की सुविधा आदि हेतु कुल 8 वासन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है,जिनमें से 4 पूर्ण हो गई हैं, शेष में कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त 4 नए पार्किंग निर्माण का प्रस्तावइस वर्ष पुनः भेजा जा रहा है।
वीसी में नैनीताल से आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, डीआईजी सहित मंडल के सभी जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी सहित जनपद चंपावत से अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, सहित विभिन्नविभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS