चंपावत। लोहाघाट सुई बिसंग के 25 गांवों का पौराणिक व ऐतिहासिक आषाड़ी मेला वायुरथ महोत्सव को जन जागरूकता कार्यक्रमों के साथ विगत वर्षों की तरह प्रशासन व सरकार के सहयोग से भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसके लिए सामाजिक उत्थान एवं शैक्षिक सांस्कृतिक व खेल समिति सुई बिसंग के तत्वाधान में वायुरथ महोत्सव आयोजन समिति ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र के इस ऐतिहासिक मेले की विभागीय सहयोग की व्यवस्थाओं व सहयोग के बारे में चर्चा की, तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महोत्सव को प्रसिद्ध वायुरथ यात्रा व विशिष्ट चमत्कारी महत्व व परंपराओं के कारण राजकीय मेला घोषित करने की सरकार से मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सचिन जोशी व समिति के अध्यक्ष श्याम दत्त चौबे के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मेले में आयोजित कार्यों में विभागीय सहयोग के साथ प्रदेश के संस्कृति विभाग व लोक सूचना विभाग से प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों की स्वीकृति कराने की मांग की। वहीं समिति ने स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, आपदा प्रबंधन शिविर, व समाज कल्याण शिविरों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग करते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक से चर्चा की, तथा पुलिस विभाग के सहयोग से युवा जागरूकता व नशा उन्मूलन के विशेष कार्यक्रम से अवगत कराकर विगत वर्षो की भांति नशे के विरुद्ध अभियान में सहयोग की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ संरक्षक बृजेश महरा, सचिव व ग्राम प्रधान भुवन चौबे क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव पांडे, कोषाध्यक्ष हयात सिंह महरा, संगठन मंत्री नीरज करायत प्रदीप देऊ, दान सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रेम चौबे, मदन पुजारी, महामंत्री सुनील चौबे, विजय बिष्ट आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।