सरकारी नौकरी के साथ-साथ कृषि व बागवानी की ओर बढ़ रहा है आज का युवा।
बागवानी कर क्षेत्र के युवाओं के लिए बन रहे हैं प्रेरणा।
चंपावत। चौड़ा खेत निवासी प्रकाश सामंत का बैंक में अच्छी पद पर होने के बाद भी कृषि की ओर रुझान साफ देखने को मिलता है।
चौड़ा खेत क्षेत्र के प्रकाश सामंत ने एक छोटे स्तर से सामंत गार्डन की शुरुआत की थी वह बताते हैं, कि उनको कृषि व बागवानी के कार्य करने में बचपन से ही बहुत अधिक रुचि थी, वही रुचि व शौक को लेकर वह काशीपुर में अच्छे पद पर नियुक्त होने के बावजूद भी अपने गांव व क्षेत्र से जमीनी तौर पर जुड़े हुए हैं, वह हर रविवार व अवकाश के दिनों पर घर पहुंचकर बागवानी करते हैं जिसमें उनका परिवार उनकी पूर्ण रूप से सहायता करता हैं।
अपने बलबूते पर कार्य शुरू करने के बाद उन्होंने मौसमी सब्जियों, आलू, मूली, मिर्च, बैगन, अदरक जैसी मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
वर्तमान समय में प्रकाश सामंत कृषि कार्य बागवानी के उत्पादन से अच्छी-खासी आमदनी का ले रहे हैं लाभ।
उनका कहना है कि उन्हें आज तक शासन प्रशासन से बागवानी के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल पाई है।
Bahut badhiya Bhai sb ko esha kuch krna chahiye mujhko bhi esha
Kuch moka Mila to mai bhi esha koi kam kurga