रीठासाहिब। पुलिस द्वारा आज पीडब्लुडी, एवं राजस्व विभाग के साथ सड़क के किनारे बने अवैध ढाबों को ध्वस्त किया गया। इन ढाबों के जरिए यहां अवैध शराब एवं नशे के कारोबार के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा इन ढाबों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। विगत 12 अगस्त को पुलिस द्वारा भुवन सिंह बिष्ट को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था। हल्द्वानी रोड स्थित बानखाल पुल के पास रघुवीर सिंह द्वारा सरकारी भूमि में ढाबे का निर्माण किया गया था जिसे विगत दो वर्षों से भुवन बिष्ट संचालित कर रहा था। पुलिस द्वारा इसकी रिपोर्ट पाटी की एसडीएम समेत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी जिसमें उक्त ढाबे को ध्वस्त करने की मांग की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग से भी इसकी जांच कराई गई। जांच के उपरांत यह ढाबें अवैध पाए गए जिन्हें बाकायदा नोटिस देने के बाद आज ध्वस्त किया गया। मालूम हो कि थानाध्यक्ष के रूप में कमलेश भट्ट ने यहां लधियाघाटी क्षेत्र में शराब एवं नशे के कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त कर आम लोगों को राहत दी है। साथ ही यहां वाहनों के जरिए सचल रूप में बेची जाने वाली शराब भी पूरी तरह बंद हो गई है।