चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में नमामि गंगे तथा एन एस एस के तत्त्वाधान मे हरेला पखवाड़े के चौथे दिन में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पेड़ लगाए । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र राम ने की और उन्होंने पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। कार्यकम का संचालन नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ विवेक कुमार ने किया । इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एन एस एस प्रभारी डॉ भूपेन्दर ओलख डॉ पी डी पंत, डॉ मंजुलता आदि उपस्थित रहे।इस दौरान महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी एवं भावना ,मनिषा ,दिया, अर्पित , बबिता,दीपा आदि ने विशेष भूमिका निभाई।