लोहाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र।मोदी के लोहाघाट एवं अद्वैत आश्रम मायावती आगमन को लेकर पिछले एक सप्ताह से उनके स्वागत के लिए की जा रही युद्धस्तर पर तैयारियों में उस समय लोगों का उत्साह कम हो गया, जब जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री जी का यहां का दौरा रद्द हो गया है। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दौरा रद्द होने की अधिकृत सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। अलबत्ता लोग काफी निराश हो गए हैं। स्टेडियम मैदान से लेकर अद्वैत आश्रम मायावती 16 किमी लंबे सड़क मार्ग को भव्य तरीके से सजाया जा रहा था। लोग प्रधानमंत्री के आने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे। मायूस लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि प्रधानमंत्री उनकी तरफ पीठ करेंगे।