चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता दिनांक 11 अक्टूबर तथा वरिष्ठ वर्ग की
प्रतियोगिताएं 12 अक्टूबर को बालिका इंटर कॉलेज चंपावत में अयोजित की जाएंगी। जिला संयोजक हरीश चंद्र कलौनी ने बताया कि विकासखंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी छः प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक तथा ज्येष्ठ वर्ग में 11 से स्नातकोत्तर तक के प्रतियोगी होंगे। जनपदीय प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।