लोहाघाट। लधिया घाटी क्षेत्र के दूरस्थ गांवो में बादल फटने के कारण यहां भारी तबाही मची हुई है,हालांकि अभी तक जनहानि का तो कोई समाचार नहीं है, अलबत्ता संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मदन सिंह बोहरा के अनुसार यहां सड़क मार्ग,पैदल पुल ध्वस्त होने से जनजीवन ठहर गया है। उन्होंने बताया कि काफी उपजाऊ जमीन नालों के साथ बह गई है। घटवटी नाला, रौतंली नाला,घटखोला सरियाखाल,छेदखोला, एकहथिया नाला,तुसेरी नाले व जड़पानी गधेरे में बने पैदल पुल नालों में आए उफान के साथ बह गए हैं। चंद्रशेखर गड़कोटी के अनुसार क्षेत्र की राभी पाइपलाइनें बहने के कारण लोग नालों का पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। प्रकाश गड़कोटी के मकान के आगे भयंकर भूस्खलन होने के कारण मकान खतरे की जद में आ गया है। पीएमजीएसवाई,पीडब्लूडी की सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां खड़ी फसल खेतों के साथ बह गई है। मछ्याड़ से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां चार पैदल पुल समेत दो बाईकों के बहने के समाचार मिले हैं। लधिया नदी में उफान आया हुआ है। अभी तक पूरी क्षति का विवरण मालूम नहीं हो पाया है तथा एसडीएम से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!