चंपावत। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में 21जून को विश्व योग दिवस जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मुडियानी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान मंच की संयुक्त बैठक में लोकमणि पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की शुरुआत वेद मित्रों से की गई। इस अवसर पर मीना गोस्वामी को योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योग दिवस के दिन जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडियानी में सामूहिक रूप से लोग योगाभ्यास करेंगे जिसमें मंचीय व्यवस्था आदर्श रामलीला कमेटी फुलारा गांव द्वारा की जाएगी। विद्यालय के शिक्षक शंकर दत्त फुलेरा नित्य बच्चों को योग एवं प्राणायाम का लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं। बैठक में डॉ भुवन जोशी, जनार्दन चिलकोटी, राजेंद्र गहतोड़ी, डीके जोशी शंकर दत्त पुनेठा, सीपी जोशी, सुरेश तिवारी, अशोक बिष्ट, चंद्रशेखर फुलेरा, सुरेश जोशी, गिरीश चंद्र पंत, डॉ मदन महर, रमेश पुनेठा, शिक्षाविद इंद्र सिंह बोहरा, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। उनका कहना था कि आज के समय में योग एवं प्राणायाम ऐसी विधा है जिसका हम रोज अभ्यास कर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने इस मुहिम में आधिकारिक लोगों को जोड़ने का भी आवाहन किया ।