चम्पावत। कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड केवल खुराना के निर्देशन में आज दिनाँक 21 06-2024 को डॉ डॉयना चेरियन, वरिष्ठ मनोचिकित्सक द्वारा चम्पावत स्थित ओडिटोरियम हॉल, निकट गौरल चोड़ मैदान चम्पावत में होमगार्ड्स के लिए मानसिक सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण तथा उनकी शारीरिक, सामाजिक, मानसिक, भावनात्मक तंदरुस्ती एवं सर्वांगीण स्वास्थ्य को बेहतर बनाये बनाये जाने के दृष्टिगत एक दिवसीय “पहल ऐप” कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें होमगार्ड्स की शारीरिक, सामाजिक, मानसिक परेशानियों का समाधान किया गया।