चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अवधारणा व परिकल्पना “आदर्श चंपावत” बनाने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा जनपद चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा अनुसार चंपावत डिग्री कॉलेज को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का परिसर बनाया गया है।
जिसके क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत की 1.989 भूमि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को हस्तांतरित के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा द्वारा दी गई।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर बनने के बाद अब राजकीय महाविद्यालय की भूमि, भवन व संपति का अधिकार अब विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर व विश्वविद्यालय के पास होगा। मालूम हो कि पिछले दिनों हस्तांतरण की मांग को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने कुलपति प्रो. जेएस बिष्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी से मिल कर हस्तांतरण की मांग की। इस संबंध में जिला अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर हस्तांतरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं। परिसर के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर चम्पावत के नाम से बैंकों में खाते खुलवा लिए गया है। इसी सत्र से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। छात्रों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शुल्क जमा करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने प्राचार्य प्रो. चन्द्र राम से मिलकर आपसी सहयोग व सामंजस्य से विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर को आदर्श व व्यवस्थाओं से सुसज्जित परिसर विकसित करने पर जोर दिया। परिसर में छात्रों के प्लेसमेंट की सुविधा हो इसके लिए राज्य सरकार के विदेश रोजगार विभाग से संपर्क किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि भविष्य में चम्पावत आदर्श परिसर के रूप में विकसित होगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS