चंपावत। पी एम स्वनिधि योजना अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार में जिला अग्रणी बैंक चंपावत द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका चंपावत अंतर्गत व्यवसाय कर रहे फल एवं खोखा व्यवसायियों को योजना से संबंधित जानकारी एवं योजना से होने वाले लाभ व योजना अंतर्गत दिए जाने वाले ऑनलाइन लेनदेन से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में बैंक अधिकारियों के द्वारा भी योजनाओं के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के तहत समस्त नगर निकायों में वर्तमान तक 379 लक्ष्य के सापेक्ष 524 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया हैं। योजना की प्रगति अनुरूप जनपद चंपावत वर्तमान में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। पीएम स्वनिधि योजना में वर्तमान में 85 आवेदन ऋण वितरण हेतु बैंकों में लंबित है तथा लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारण हेतु बैंक अधिकारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों के मध्य चर्चा की गई जिसके क्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पी एस गर्बियाल द्वारा बैंकों को लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित समस्त फल व्यवसायियो द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह गर्ब्याल, सिटी मिशन मैनेजर महेश चौहान, नगर पालिका कर्मचारी, बैंक अधिकारी एवं समस्त फल व्यवसाई उपस्थित रहे।