लोहाघाट। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा पिछले डेढ़ माह से जिले में घर-घर योग की अलख जलाई जा रही है। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह एवं योग के प्रति जागरूकता बड़ी है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सिंह नेतृत्व में पिछले एक मई से शुरू किए गए इस अभियान के तहत पांच स्थानों में हरित योग शिविर भी आयोजित किए गए। इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंपावत के गोरल चौड़ मैदान, बनबसा के एनएचपीसी हॉल,टनकपुर के स्टेडियम, लोहाघाट की कोलीढेक झील परिसर एवं पाटी ब्लॉक कार्यालय मैदान में सामूहिक रूप से योग किया जाएगा।
योग के प्रति बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए आज लोहाघाट के योगा हॉल में गुरुकुलम अकैडमी खुना बोरा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं की योग पोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में गुरुकुलम के अभिषेक पाटनी ने पहले तथा डीएवी की भव्या अधिकारी व प्रियांशु बिष्ट ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ आनंद सिंह एवं आयुष के नोडल अधिकारी डॉ सुधाकर गंगवार द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को बाकायदा प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भराड़ी सैन में किए जाने वाले सामूहिक योग में भाग लेने के लिए यौगिक क्रियाओं के जानकार डॉ पीएस बसेरा, योग अंदेशक विजय देवपा एवं प्रकाश नेगी यहां से भराड़ीसैन के लिए रवाना हो गए हैं। उधर योग अनुदेशिका सोनिया आर्या द्वारा नियमित योग के लिए महिलाओं की बड़ी टीम तैयार कर ली है तथा वह महिला अन्य महिलाओं को भी योग करा रही हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा योग एवं प्राणायाम को प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बनाने के लिए लगातार सहयोग एवं समन्वय किया जा रहा है। जिलाधिकारी का मानना है कि स्वस्थ रहने के लिए हम जितने प्रकृति के नजदीक रहेंगे उसका हमें उतना ही लाभ मिलेगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!