लोहाघाट। सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ते हुए हर क्षेत्र में चूड़ी वाले हाथों को आगे करती आ रही “स्वागतम ईजा” की अध्यक्ष रीता गहतोड़ी ने काशीपुर जाकर दिवंगत जन नेता कैलाश गहतोड़ी के शव में कंधा दिया। रीता राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें मातृशक्ति की ओर से सलाम करने का इनमें जुनून है। इनका मानना है कि दुनिया में मां से बड़ा एवं श्रेष्ठ कोई नहीं है। वह शहीदों की अंतिम यात्रा में एक मां के रूप में शामिल होकर उन्हें पंचत्व में अपने हाथों से बिलिंन कर सभी माताओं की ओर से श्रद्धांजलि देती आ रही ह ईधर वन विकास निगम के अध्यक्ष स्व कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि देने का क्रम लगातार जारी है।पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश करायत की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की इस अवसर पर सचिन जोशी, गिरीश कुंवर, भास्कर गढ़कोटी, राजेंद्र गढ़कोटी, महेन्द्र ढेक,निर्मला अधिकारी, कैलाश पांडे, गौरव पांडे, चंद्रकला मेहरा, गिरीश करायत, मनोज प्रसाद, दीपक शाह, विनोद गोरखा, दीप कमल गहतोड़ी,दीपक शाह आदि लोग मौजूद थे।