बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के बरदाखान के युवा लंबे समय से खेल मैदान की कमी से जूझ रहे हैं तथा जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से लंबे समय से खेल मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता छोटू जोशी व युवाओं ने कहा उनकी समस्याएं न तो कोई देख रहा है और न कोई सुन नही रहा है उनके खेलने व दौड़ने के लिए फील्ड तक नहीं हैं उन्होंने कहा क्षेत्र के युवा फौज में भर्ती होने की तैयारी करते हैं और उन्हे दौड़ने के लिऐ लोहाघाट के छमनिया स्टेडियम जाना पड़ता हैं या सड़कों मे दौड़ना पड़ता हैं जिसमे उन्हे गाड़ियों का खतरा बना रहता हैं तथा तैयारी भी ठीक से नहीं हो पाती है। छोटू जोशी ने कहा बरदाखान में युवा छोटे से पथरीले खेत में खेलते है और तैयारी करते हैं जिसमें गिरने से कई युवा चोटिल हो चुके हैं छोटू जोशी व युवाओं ने सरकार व प्रशासन से बर्दाखान में युवाओं के लिए जल्द फील्ड निर्माण की मांग करी है ताकि युवाओं को दौड़ने के लिए लोहाघाट न जाना पड़े और उनकी तैयारी भी अच्छी से हो सके। उन्होने कहा यहां खेलने के लिऐ बड़ी दूर दूर से नवयुवक आते हैं पर फिल्ड न होने से उन्हें मायूसी हाथ लगती है जिस कारण युवाओं में गहरी नाराजगी है। युवाओं ने कहा सरकार एक तरफ युवाओं से खेलों में अपना कैरियर बनाने की बात करती है दूसरी ओर उन्हें फील्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं देती है फील्ड बनाने की मांग करने में छोटू जोशी , देवेश, हिमांशु, सुभाष, नवल ,पंकज, धीरज, राहुल, पवन, ललित, दीपक, रोहित, गौरव प्रदीप, सुमित, गोपी , रितिक ,विपिन, कमल आदि युवा शामिल रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS