पाटी (चम्पावत)। सुशासन सप्ताह के तहत पाटी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में महिला एसडीएम नितेश डांगर ने बड़े ही मार्मिक अंदाज में अधिकारियों से कहा कि आप को शासन द्वारा वाहन समेत सभी यात्रा भत्ता दिया जाता है। यह यात्रा भत्ता इसलिए दिया जाता है कि आप आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनके जीवन में नई खुशियां लाएंगे लेकिन अपना समय व धन बर्बाद कर आपसे मिलने वाले लोगों को यदि हताश-निराश होकर लौटना पड़ता है तो, उनकी आपके प्रति क्या भावनाएं होगी इस पर आप स्वयं चिंतन व मनन करें। एसडीएम का सभी विभागों के अधिकारी से कहना था कि वे क्यों नहीं एैसी कार्य संस्कृति विकसित करते जिसमें लोगों को त्वरित लाभ मिल सके। गांव के बुजुर्ग, दिव्यांग, अपने पति का साया खो चुकी अभागी महिला को यदि आप पैंशन सुविधा से जोड़ देते हैं तो वह आप को इतनी दुआएं देंगे जिसे आप पैसों से नहीं खरीद सकते। आम लोगों के काम लटकाने के लिए कई कारण गिनाए जा सकते हैं। यदि कार्य व सेवा करने की इच्छा शक्ति हो तो सभी कार्य स्वयं होने लगते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण संपर्क के दौरान इस बात का भी ध्यान दें कि वे उस गांव की भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति के बीच ऐसे कौन से नए कार्य किए जा सकते हैं। जिससे आम लोगों को सुविधाएं एवं उनकी अर्थ व्यवस्था मजबूत हो सके। इन बातों की जानकारी जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए।रजिस्टर कानूनगो मनोज गहतोड़ी के अनुसार जन संवाद में 11 शिकायते दर्ज कि गई। जिसमें कई शिकायतों का एसडीएम मेम द्वारा स्थानीय स्तर पर निराकरण किया गया।