लोहाघाट। छमनियां कैंप, लोहाघाट में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 36वीं वाहिनी ने भारत सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रम “मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट” के तहत दिनांक 25- 05- 2024 को 36 वी वाहिनी कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा निर्देशन में वाहिनी द्वारा लोहाघाट नगर पालिका परिसर में कैंप लगाकर स्थानीय जरूरतमंद परिवारों एवं उनके बच्चों को कपड़े , पाठ्य सामग्री एवं अन्य वस्तुएं वितरित की गई।

इस अवसर पर भा0ति0सी0पु0बल 36 वीं वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ हर्षवर्धन, निरीक्षक गोपाल वर्मा , उप निरीक्षक सुरेश चंद, संदीप कुमार एवम अन्य हिमवीर पदाधिकारीयों के साथ नगर पालिका लोहाघाट के वर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा , सभासद भुवन बहादुर , आदर्श प्राथमिक विद्यालय, लोहाघाट के प्रधानाचार्य महेश चंद्र उप्रेति , जीवन गहतोड़ी, संजय फर्त्याल , विनोद गोरखा , संदीप, संजू सहित अन्य स्थानीय नागरिक , महिलायें एवं बच्चे उपस्थित रहें।

