
लोहाघाट। अभी मानवता,मानवीय मूल्य एवं 33 करोड़ देवी देवताओं को अपने अंक में समेटने वाली गौ माता का संरक्षण करने वाले लोग जिंदा है। सरयू नदी मैं फसी दो गायो को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाल कर लोगों को बड़ी राहत दी है।दरअसल नेत्र-सलान रोड में ठेकेदारी का कार्य कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा ने सरयू नदी मैं देखा कि वहां एक गाय फंसी हुई है पहले उन्होंने स्वयं अपने श्रमिकों के जरिए गाय को निकालने का प्रयास किया उसमें असफल होने पर उन्होंने घटना की वीडियो पत्रकार पुष्कर बोहरा को भेजा उन्होंने पहले चंपावत एनडीआरएफ को सूचना दी क्योंकि घटनास्थल पिथौरागढ जिले में होने के कारण इसकी सूचना पिथौरागढ़ दी गई। पिथौरागढ से एसआई आरस बोहरा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच गई तथा उन्होंने मौके में जाकर फंसी गाय को निकालने का प्रयास किया। तो वहां एक और गाय फंसी हुई थी उन्होंने दोनों गायों को सही सलामत निकाल दिया।