चंपावत ।भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंपावत के नरसिंह डांडा ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाबासाहेब के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा व पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसूचित जाति के लोग मुख्यमंत्री को देखने और सुनने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून की कमी को देखते हुए हमने कड़ा कानून बनाया है अब तक लगभग 92 आरोपी जेल जा चुके हैं उत्तराखंड में अवैध रूप से बनाई जा रही मजारों पर भी हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले इस गांव को विकसित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी कालू खान में स्थापित सिद्ध नरसिंह बाबा मंदिर का सुंदरीकरण भी किया जाएगा मानस खंड मिशन के तहत मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा। 22 साल मे पहली बार उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला है यह हमारे लिए गर्व की बात है हम क्षेत्र के सभी मंदिरों को मानस खंड के तहत विकसित करेंगे।

सीएम धामी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह में बहुत तेजी से अग्रसर है पीएम मोदी के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है वही नरसिंहडांडा क्षेत्र के ग्रामीण अपने बीच पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पाकर काफी खुश नजर आए। वही मुख्यमंत्री के द्वारा नरसिंहडांडा क्षेत्र को काफी सौगातें दी गई है वही सीएम धामी को सुनने और देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा अनुसूचित मोर्चा चंपावत के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में हुआ और रघुराज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इसे संपन्न किया।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिराय, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल ,सूरज प्रहरी, गंगा पाटनी सहित कई भाजपा पदाधिकारि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!