लोहाघाट भिगराडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिनी ऐडी बालकृष्ण मेले में आज तीस हजार से अधिक लोग भगवान ऐडी एवं बालकृष्ण की झांकीयो के साक्षी बने। दिन में पहले पश्चिमी क्षोर से खरहीं गांव से भगवान ऐडी की शोभायात्रा मंदिर में पहुंची उसके बाद पूर्वी छोर से बालकृष्ण भगवान का की शोभायात्रा पहुंची दोनों शोभायात्राओं के मंदिर में पहुंचते ही पूरी सड़क एवं सभी मार्ग लोगों से भर गए यहां स्थान न होने के कारण पूरा मेला भिगराड़ा- रीठा साहिब सड़क मार्ग में ही आयोजित किया जाता है। भारी भीड़ के कारण लगभग कई घंटे इस मार्ग में यातायात पूरी तरह ठप रहा ।
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश मह राना के अनुसार मेले में तीस हजार से अधिक लोग शामिल हुए ।लधियाघाटी का यह एकमात्र मेला होने के कारण यहां लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भारी भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
शुरू हुए व्यापारिक मेले का प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता सतीश चंद्र पांडे ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा यह मेला लधिया घाटी क्षेत्र के लोगों के आपसी मेल-जोल धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं का एक ऐसा जीता जागता उदाहरण है, जिसमें सभी लोग तन मन धन से जुट कर इस मेले की महान परंपरा का निर्वाह करते आ रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने भी सभी को अपना आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से मुकेश महराना, सतीश भट्ट ,रमेश भट्ट ,तुलाराम भट्ट, गिरीश भट्ट, कृष्ण चंद्र भट्ट ,ग्राम प्रधान गीता भट्ट, स्वामी जगन्नाथ जी ,दीपक शर्मा, भगवान सिंह कुंवर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह बोहरा ने किया।

मेले में गुरुद्वारा रीठा साहिब की ओर से की गई विशिष्ट सेवा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-08-27-at-12.03.37-PM.jpeg

लोहाघाट। ऐडी बालकृष्ण मेले में आज गुरुद्वारा रीठा साहिब की ओर से बाबा श्याम सिंह जी के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों के लिए लंगर के रूप में प्रसाद वितरण किया गया। जिसे हजारों लोगों ने ग्रहण किया, गुरुद्वारा की ओर से लगातार यहां सेवा दी जाती रही है ।आज आयोजन समिति ने बाबा जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुद्वारे के कारण ही इस क्षेत्र की देश विदेश में पहचान बनी हुई है ।इस सेवा कार्य मे गुरुद्वारे के सरदार हीरा सिंह, रेशम सिंह, निर्मल सिंह, प्रताप सिंह, सेवा दार गौरी ,धीरा सी, कुंदन सिंह , नरदा, सतनाम सिंह , लक्की कोहली , सुरेश कोहली,हरनेक सिंह “सोनी”, विक्की बोहरा, घनश्याम‌ आदि ने सहयोग का हाथ बटाया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!