
लोहाघाट ।किसान यूनियन द्वारा दूध के उत्पादन में लगातार बढ़ती जा रही लागत के चलते लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि किए जाने की मांग की जाती रही है। यूनियन के अध्यक्ष मदन पुजारी की अध्यक्षता में हुई किसानों की आपात बैठक में दूध का मूल्य 1 मार्च से 35 रुपए के स्थान पर 40 रुपए लीटर किए जाने का निर्णय लिया गया। किसानों का कहना था कि घास, संतुलित पोषाहार,भूसा आदि के मूल्य में हुई भारी वृद्धि के कारण दूध की उत्पादन लागत बढ़ती जा रही है मौजूदा दरों में कोई भी व्यक्ति गाय पालने के लिए तैयार नहीं है। बाजारों में 20 रुपए में पानी की बोतल मिल रही है ऐसी स्थिति में दूध की कीमतों में वृद्धि की जानी चाहिए। बाद में यूनियन के अध्यक्ष के श्री पुजारी के नेतृत्व में किसानों ने नगर के व्यापारियों से भी संपर्क किया उन्होंने कहा कि समय को देखते हुए दूध की कीमतें बढ़ाई जानी चाहिए। यूनियन ने व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
