चंपावत । जनपद चंपावत के सभी उपखनिज भंडारकर्ताओं द्वारा निदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्मी निदेशालय देहरादून को बिक्री संबंधित हेतु अपनी समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उपखनिज भंडारकर्ताओं द्वारा कहा गया कि हम चंपावत जनपद के स्थाई निवासी हैं और हमारे द्वारा खनन क्षेत्र में व वर्षा काल में उप खनिज का भंडारण कर उत्तर प्रदेश ,उधम सिंह नगर, नैनीताल आदि जनपदों में बिक्री की जाती है। लेकिन खनन नियमावली में परिवर्तन करने के कारण अब खननकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश, उधम सिंह नगर ,नैनीताल में अन्य जनपदों में बिक्री नहीं की जा सकती। खननकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि खनन कार्य से ही हमारी आजीविका पूरी होती है लेकिन खनन नियमावली में बदलाव से हमारी रोजी-रोटी संकट में आ गई है। इसी के उपलक्ष में खननकर्ताओं
द्वारा भू तत्व एवं खनिकर्म निदेशक से यह आग्रह किया गया की वह भंडारण कर्ताओं को उत्तर प्रदेश, उधम सिंह नगर ,नैनीताल व अन्य जनपदों में उपखनिज बिक्री करने के लिए अनुमति प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में उप खनिज भंडारण कर्ता चंपावत के कुलदीप पाटनी, विनय धामी, उमेश खर्कवाल, हयात सिंह मेहता, योगेंद्र व महेश सिंह शामिल रहे।