लोहाघाट। नगर के चौराहा एवं सड़क मार्ग में भवन निर्माण सामग्री डालना अब लोगों के लिए काफी महंगा पड़ जाएगा, पुलिस तत्काल ऐसे लोगों के विरुद्ध तात्कालिक कार्यवाही करेगी। सड़क के दोनों और पार्क किए गए वाहनों के कारण पैदा होती जा रही यातायात समस्या को देखते हुए अब इन वाहनों का भी चालान किया जाएगा। नगर के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार में बिना मतलब पार्क करने वाले वाहनों का भी तत्काल चालान होगा। अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक में नागरिकों का सुझाव था कि पूर्व में एसडीएम के एन गोस्वामी द्वारा वन-वे ट्रैफिक की जो व्यवस्था की गई थी वह काफी व्यवहारिक थी, लेकिन राजनीतिक करणों से इस ईमानदार एवं काम करने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया, इसी के साथ यह व्यवस्था भी चरमरा गई। बैठक में तय किया गया कि सागर मेडिकल स्टोर, गांधी चौक एवं हथरंगिया में दो बजे तक पुलिस तैनात रहेगी, जबकि सुबह सात-आठ एवं दिन मैं एक-दो बजे तक उक्त मार्ग में कोई चौपाइयां वाहन नहीं चलेगा। प्रभारी निरीक्षण ने कहा कि स्टाफ की भारी कमी के चलते फिलहाल व्यवस्था को मौजूदा संसाधनों से संचालित किया जाएगा। स्टाफ की उपलब्धता होते ही वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। बाजारी क्षेत्र में किसी भी स्थान पर डंपर वाहन के खड़ा करने पर चलनी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार उनका इरादा लोगों को परेशान करना नहीं बल्कि एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है। जिससे इस पर्यटक नगरी में वाहनों की आवाजाही सुंगम व सुव्यवस्थित करने के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देना है। इसमें यदि किसी को कष्ट होता है तो उन्हे व्यापक जनहित में इसे बर्दाश्त भी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आए दिन रोज 50 से 70 ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। अब बुधवार से चस्पा चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर एसएसआई चेतन रावत के अलावा प्रमुख व्यवसायी मनोज गर्ग, सतीश मुरारी, विवेक ओली, सूरज सक्सैना, पंकज जोशी, महेश गढ़कोटी, हरीश पुनेठा रेनू गढकोटी समेत तमाम टैक्सी संचालक मौजूद रहे। जीआईसी की संस्थापक परिवार की सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार जया पुनेठा ने इस बात का खुलासा किया कि जीआईसी मैदान में किसी प्रकार के मेले के आयोजन पर अनुमति देने वालों के खिलाफ शासकीय कार्रवाई करने के लिए पहल की जाएगी। उन्होंने इस बात पर रोष प्रकट किया कि थोड़े से लाभ के लिए लोगों ने बीस दिन तक मिला लगाकर विद्यालय की पढ़ाई चौपट करवा दी आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है।