
लोहाघाट – पी जी कालेज में एंटी ड्रग सेल की और से जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें हरीश, ममता, रोजी,मुकेश,राहुल ने नशे के दुष्परिणाम को नाटक में दिखाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता व मुख्य अतिथि श्री गोविंद बर्मा, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष श्री मनीषा खत्री व प्रसिद्ध फूटबाल खिलाड़ी श्री प्रहलाद मेहता रहे सभी ने नशे के खिलाफ महाविद्यालय के इस योगदान की सराहना की व महाविद्यालय के इस पहल की सराहना की ,इस अभियान में मंच संचालन डॉ.अर्चना त्रिपाठी ने किया व नुक्कड़ नाटक की सराहना की,इस कार्यक्रम में डॉ.अपराजिता, डॉ.लता कैड़ा,डॉ.कमलेश शक्टा,डॉ.रवि सनवाल,डॉ.रूचिर जोशी, श्रीमती चन्द्रा जोशी, श्री रमेश भट्ट, श्री रमेश जोशी ,श्री बृज मोहन जोशी, श्री किशन, श्री रमेश ने सहयोग किया जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा साथ ही छात्र,छात्राओं ने सहयोग किया जिसमें मंजू, हिमानी,गरिमा, ऋतिक, हर्षित, अर्जुन, नेहा, करिश्मा, पूजा, पूजा जोशी, कंचन, प्रिया,ललित, पवन, ने सहयोग किया, प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।एंटी ड्रग सेल की नोडल डॉ.सुमन पान्डेय् ने सभी का आभार व्यक्त किया और नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा भी की।।