
लोहाघाट। सरस्वती शिशु विद्यामंदिर भिंगराड़ा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली भैय्या बहिनों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली और देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य प्रेमबल्लभ भट्ट ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंगलवार को हुए वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश पाण्डेय गीतांजलि सेवा संस्थान लोहाघाट एवं पाटी ब्लॉग प्रमुख कुमारी सुमनलता और विशिष्ट अतिथि हेमेश कलखुड़िया व राजेंद्र सिंह विष्ट ने किया। नैनीताल बैंक शाखा प्रबंधक राजेश जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना जय-जय-जय हे.. के साथ किया।

इसके बाद बच्चों ने हिंद के नौजवान…, बता मेरे यार सुदामा.., चोरी-चोरी माखन…, ये देश है वीर जवानों का…, चम-चम के चुनरी…, सजेगी मांग की धरती…, मैं पानी भरवां जावों.., दूर बड़ी दूर…, कुटमा कुटू…, छम-छम-छम…, सुनो गौर से दुनियां वालो… आदि गीतों में नृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मौके पर ग्राम प्रधान गीता भट्ट, नन्दन तड़ागी मण्डल महामंत्री चम्पावत, दीपक शर्मा, रमेश भट्ट, जगदीश जोशी, मण्डल अध्यक्ष पाटी, वसन्त पंगरिया, रमेश राम, कुशल सिंह, प्रकाश शर्मा, नवीन रसीला, तुलाराम भट्ट, विनोद जोशी, हेम चन्द्र, दिनेश चन्द्र आदि शामिल रहे।
