स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम- 2024 के सम्बोधन में प्राचार्य, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राऐं एवं अभिभावक सम्मिलित हुए। ऑनलाइन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्राध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा माननीय मोदी जी ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए l ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्रों के बीच मित्रतापूर्ण व्यवहार होना चाहिए जिससे की छात्र अपनी समस्याओं को खुलकर शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच रख सकें और उनका समाधान सकारात्मक और रचनात्मक रूप से हो सके l महाविद्यालय में प्रोफेसर संगीता गुप्ता, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. ममता गंगवार, डॉ.वीरेंद्र सिंह,डॉ. भगत लोहिया,डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा आयोजन में सहयोग किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉ. अनिता सिंह, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. स्वाति मेलकनी, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. पंकज टम्टा, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सीमा नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक, एवं अन्य पदाधिकारी एवं अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।