लोहाघाट। सोमवार की शाम को हुई तूफानी वर्षा से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बाजारों में नालियां बंद होने से पानी घरों में घुस गया। नगर के समीप राय नगर चौड़ी के एकमात्र बच्चों के खेल के मैदान में पानी भर गया है। इस मैदान का हाल ही में राजकीय पीजी कॉलेज द्वारा समतलीकरण किया गया था। लेकिन बीच में गहरा होने के कारण पूरा मैदान पानी से लबालब भरा गया है। जीसके कारण यहां कई घरों में भी पानी घुस गया। फील्ड के पानी से भरने के कारण सुबह यहां लगातार दौड़ तथा अन्य प्रेक्टिस करने वाले युवाओं को काफी मायूस होना पड़ा। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से खेल मैदान को ठीक करने की मांग की है।