लोहाघाट। बद्रीनाथ धाम के लघु रूप में महर पिनाना गांव के वैष्णव शक्ति धाम के कपाट खुलने के बाद अब यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। इस धाम की कपाट खुलते समय जिलाधिकारी नवनीत पांडे के उपस्थित होने से इस धाम की लोगों को जानकारी मिलने के साथ इस ओर लोगों का रुख होने लगा है। मंदिर के पुजारी शंकर दत्त जोशी के अनुसार अब श्रद्धालुओं का वैष्णव शक्ति धाम में पूजा पाठ करने का क्रम शुरू हो गया है। पहले इस धाम की बहुत कम लोगों को जानकारी हुआ करती थी। किसी जिलाधिकारी के पहली बार यहां आगमन से जहां इस पौराणिक धाम के मानस माला खंड में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई है वहीं इस स्थान के धार्मिक महत्व की भी जानकारी होने से अब लोग धाम में मानोतिया मांगने के लिए पहले से अधिक आने लगे हैं। प्रमुख कथावाचक एवं पुराणों के जानकार आचार्य प्रकाश कृष्ण शास्त्री का कहना है कि जैसे पुराणों में कैलाश मानसरोवर के साथ छोटा कैलाश का भी उल्लेख है जहां जाने पर कैलाश मानसरोवर का ही पुण्य मिलता है। ठीक इसी प्रकार बद्रीनाथ धाम में न जा सकने वाले लोग यदि उसी के लघु रूप महर पीनाना गांव के सकल वैष्णव शक्ति धाम में दर्शन कर वही पुण्य अर्जित कर सकते हैं।नेहा, पवन मेहरा, अभिषेक शर्मा, ललित भंडारी, रुचि पांडे, राखी आदि श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्हें पहले धाम की जानकारी नहीं थी, यहां आने पर उन्हें अलौकिक शांति मिली है।