लोहाघाट। भाजपा संगठन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चयनित कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश के भोपाल में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें राजस्थान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। चंपावत जिले से चयनित भाजपा पाटी मंडल के अध्यक्ष जगदीश जोशी एवं टनकपुर के सौरभ गुप्ता का चयन किया गया था। जिन्होंने भोपाल में प्रशिक्षण लेने के बाद राजस्थान में आसन्न विधानसभा चुनाव की जिम्मेवारी ग्रहण कर ली है। भोपाल में हुई प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वयं पीएम मोदी द्वारा भी कार्यकर्ताओं को धार दी गई थी। चंपावत जिले से चयनित दोनों ही कार्यकर्ता पार्टी की अग्निपरीक्षा में एकदम खरे उतरे हैं। मालूम हो कि उत्तराखंड से चयनित सभी ऐसे कार्यकर्ताओं का ठोक पीटकर चयन किया गया है, जिन्हें भोपाल में प्रशिक्षण देने के बाद सभी को राजस्थान चुनाव की जिम्मेवारी दी गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अतीत में उत्तराखंड से जितने भी कार्यकर्ता चुनाव वाले राज्यों में भेजे गए थे, वहां उन्होंने पूरी निष्ठा व समर्पित भाव से कार्य कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में अपने को पूरी तरह समर्पित कर दिया था।