चम्पावत !पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत देवेन्द्र पींचा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ओवरस्पीड, बिना लाइसेंस, ओवरलोड एवं नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न कर सड़क दुर्घटनाओं आदि यातायात नियमों का पालन पूर्ण रूप से करवाने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में यातायात निदेशालय पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन जिसमें ऑनलाइन चालान हेतु LIDAR, जीपीएस लगा हुआ है जिसमें ओवर स्पीड,ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट,चार पहिया बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर त्वरित ऑनलाइन कार्यवाही के लिये आज दिनॉक 27/01/2023 को पुलिस कार्यालय चम्पावत से पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेन्द्र पींचा द्वारा इन्टरसेप्टर को हरी झण्डी दिखाकर यातायात व्यवस्था हेतू रवाना किया।
इन्टरसेप्टर वाहन जनपद चम्पावत यातायात पुलिस में पहली बार शामिल है जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी आपरेशन/यातायात चम्पावत विवेक कुटियाल,प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द्रा,उपनिरीक्षक यातायात ज्योति प्रकाश व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।