चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के सफल संपादनार्थ जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो जाएगी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यों के सफल संपादन के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जनपद/ तहसील/ब्लाक मुख्यालय में उपस्थिति अति आवश्यक है। उन्होंने समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अपने अधीनस्थ किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना पूर्वानुमति के जनपद/तहसील/ ब्लाक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे और ना ही स्वयं मुख्यालय छोड़ेंगे। यदि किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा पूर्वानुमति के मुख्यालय छोड़ा जाएगा तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अनुशासत्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।