लोहाघाट। भाजपा अनुसूचित जाति जिला मोर्चा की इकाई द्वारा भाजपा ही अनुसूचित जाति बस्तियों में संवाद एवं गोष्ठियां आयोजित कर उन्हें विपक्षी दलों से सावधान रहने के लिए सजग करने के साथ उनकी समस्याओं का भी स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। नगर की भाजपा ही अनुसूचित जाति बस्ती में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता एवम मंडल महामंत्री के संचालन में आयोजित की गई चौपाल में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कहा कांग्रेस द्वारा आजतक यूज एंड थ्रो की तरह इस्तेमाल किया गया, जबकि भाजपा इस वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है। उन्होंने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए सनातन धर्म को बदनाम करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा आज कुछ ऐसे संगठन हैं जो अनुसूचित जातियों की गरीबी व अशिक्षा का लाभ उठाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे भाजपा ही अनुसूचित जातियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मला अधिकारी ने डॉक्टर अंबेडकर के चित्र में माल्यार्पण कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उनका कहना था कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एक अभियान संचालित कर भाजपा ही अनुसूचित जातियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नियोजित ढंग से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सीमा बाल्मिकी, नगर पालिका सभासद भुवन बहादुर, शेखर गोरखा, राजू गोरखा, हरीश गोरखा, ममता, बिंदु आदि ने अपने विचार रखे।