चंपावत। राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट चम्पावत में में संस्थान के प्रधानाचार्य के आमंत्रण पर फार्मेसी संकाय के छात्रों को “उद्देश्यपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम” के अंतर्गतएक विशेषज्ञ व्याख्यान “कैरियर काउंसिल” पर दिया गया।
फार्मासिस्ट को हैल्थ-केयर एवं फार्मा क्षेत्र में कुशलतापूर्वक कार्य करने हेतु आवश्यक क्षमताओं को प्रोत्साहित कर सबल बनाने तथा प्रशिक्षित फार्मासिस्टों को फार्मा क्षेत्र में व्यवसाय या रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देने एवं कुशलतापूर्वक कार्य करने हेतु सक्षम बनने के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई।
उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य, फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थित में फार्मेसी छात्रों को मुख्य थीम
“जहाँ फार्मा वहां फार्मासिस्ट” के अनुसार एक फार्मासिस्ट को हैल्थ केयर एवं फार्मा क्षेत्र में कुशलतापूर्वक कार्य करने हेतु अनेकों मुख्य बातों की जानकारी देते हुए, फार्मा क्षेत्र में रोजगार के निम्न सैक्टरों में प्रयास करने चाहिए।
👉 आप अपना मेडिकल स्टोर खोल कर फार्मेसी प्रैक्टिस कर सकते हैं। फार्मेसी रैग्यूलेसन एक्ट 2015 एवं 2021 के अनुसार कार्य कर सकते हैं।
👉 दवा निर्माण करने वाली कंपनियों में, बायो कैमिस्ट के रूप में, जॉब कर सकते हैं।
👉 मार्केटिंग, ब्रांडिंग एवं सेल्स क्षेत्र में,
👉 जन औषधि व मेडिकल स्टोर्स में
👉 क्लीनिकल रिसर्चर के रूप में, फार्माको-थेरेप्यूटिक्स, क्लिनिकल फार्माको-काइनेटिक्स के रूप में,
👉 निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम में,
👉 फार्मेसी कालेजों में शैक्षिक क्षेत्र में,
👉 क्वालिटी कंट्रोल, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में,
👉 उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी सेवा के अवसर प्राप्त होते हैं।
👉 मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, मेडिकल कोडिंग के क्षेत्र में,
👉 फार्माको-विजिलेंस, जिसमें प्रतिकूल प्रभावों या किसी अन्य दवा से संबंधित समस्या का पता लगाने, मूल्यांकन, समझ और रोकथाम से संबंधित अध्ययन किया जाता है।
👉 ऑनलाइन/इंटरनेट फार्मेसी के क्षेत्र में कार्य करना, जहां पर रोगियों को उनके चिकित्सकों द्वारा प्रैस्क्राइब पर्चे के आधार पर उनके घर पर ही कूरियर के माध्यम से औषधियाँ उपलब्ध करवाने की सेवाएं प्रदान की जाती हैं।