चंपावत। चंपावत के जिला युवा कल्याण अधिकारी पर एक 40 वर्ष की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है पीड़िता का आरोप है कि युवा कल्याण अधिकारी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण किया पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने अपनी पत्नी से तलाक होने की बात कही थी, आरोप के मुताबिक लंबे समय से पीड़िता को शादी करने का यह अधिकारी झांसा दे रहा था, पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते दिनों जब आरोपी से शादी के लिए कहा गया तो वह मुकर गया,
पीड़िता ने अवसर पर दुष्कर्म के अलावा उसके साथ फर्जीवाड़ा करने, मारपीट और गाली गलौज करने के लिए भी आरोप लगाए हैं कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नग्नियाल के खिलाफ एक अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, तो वही कोतवाल ने बताया कि सबूत को एकत्र करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है आरोपी अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल का मोबाइल फोन बंद होने से इस पूरे मामले में उनका पक्ष अभी तक सामने नहीं आ सका है।
फिलहाल मामले की जांच एस.एस.आई. मीनाक्षी नौटियाल कर रही है।
