चम्पावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने एआरटीओ एवं संबंधित अधिकारियों से हर हालत में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उन कारणों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क पर वाहन चलाते समय प्रत्येक चालक को यातायात नियमों सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। ऐसे चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते है, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं ऐसे चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा की यातायात के नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओं की संभावनाओ को काफी हद तक कम किया जा सकता है, इस हेतु जनपद में जन–जागरूकता अभियान भी चलाएं जाए।
उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्पीड ब्रेकर, पैराफिट लगाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने हेतु ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भारी वाहनों को पुल के ऊपर से जाने पर धर्मकांटे लगाये जाये। यातायात नियमों के उल्लंघन को कम करने के लिये विशेष रूप से नशीले पदार्थों के सेवन कर वाहन चलाने व यातायात का उल्लंघन करने वालों सख्त कार्रवाई कर उन पर जुर्माना लगाया जाय। सभी थाना चौकियों अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी माध्यम ई. चालान से भी चालान किए जाएं।
बैठक में एआरटीओ सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये गए है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी (वर्चुअली), एआरएम धीरज वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, यातायात निरीक्षक हयात सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई विजेंद्र सिंह बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।