लोहाघाट। बद्रीनाथ के लघुरूप में विख्यात सकल धाम वैष्णो शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देखते हुए यहां आयोजन समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही। भिंगारदा के व्यापारी नवीन चंद्र जोशी द्वारा आज धाम में हरि विष्णु एवं माता लक्ष्मी जी की मूर्तियां स्थापित की गई। पुजारी शंकर दत्त जोशी द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भिंगारड़ा,कैनयूड़ा, बिरगुल आदि क्षेत्रों के लोग भी मौजूद थे।