लोहाघाट। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर सैकडो लोगों को सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के दिशा निर्देशन में
जीआईसी ,दिगालीचौड में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में पांच दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र इतने ही वृदो को वृद्धावस्था पेंशन तथा दो क़ो विधावास्था पेंशन मौके पर स्वीकृति की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोगों को कानूनी जानकारियां भी दी गई। सीनियर जज हेमंत सिंह राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सामान्य कानूनी जानकारियां होने से व्यक्ति का मान सम्मान ही नहीं बढ़ता बल्कि वह व्यक्ति अपनी जानकारी के बल पर अपने गांव का अच्छा विकास भी कर सकता है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल, डॉ विराज राठी, डॉ अमरीस कुमार ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किए तथा रोगियों का उपचार किया।
इस अवसर पर बाल विकास द्वारा गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कृषि,उद्यान, पशुपालन, राजस्व, सहकारिता विभाग के लोगों ने अपने स्टाल लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभानित किया। संचालन डीपी शर्मा ने किया,शिविर के संचालन में जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त, तहसीलदार विजय गोस्वामी, एडीओ समाज कल्याण एमडी भट्ट, दीपक गहतोड़ी, सुनील भट्ट,ग्राम प्रधान मोनु बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा, रोहित ढेक, गौरव जोशी, ने सहयोग किया।