लोहाघाट। डायट लोहाघाट में सम्पन्न संगीत एवं कला प्रतिभा सम्मान में मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज बापरू के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक कला समन्वय प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा विजेता छात्रों को नकद ईनाम दिया गया। श्री उपाध्याय ने बताया कि छात्रों के चहुंमुखी विकास हेतु एससीईआरटी द्वारा प्रतिवर्ष संगीत प्रतिभा एवं कला प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय स्तर पर सम्पन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त चयनित छात्र छात्राओं की ऑनलाइन मोड में विकासखंड तथा ऑफलाइन मोड में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता डायट में आयोजित की गई थी।
लोकगायन में नेहा ने द्वितीय, शास्त्रीय नृत्य में संगीता फर्त्याल द्वारा तृतीय तथा कुसुम बोहरा ने शिल्प कला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत,एसएमसी अध्यक्ष आनन्द सिंह बोहरा, पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल सहित जन प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं तथा मार्गदर्शक शिक्षक श्री उपाध्याय को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।