चंपावत। आयुष मंत्रालय व योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गौरल चौड मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों की भीड़ रही। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए योग विज्ञान विभाग द्वारा 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान चलाया गया तथा अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम -धाम से मनाया गया। इसमें जिले के विभिन्न अधिकारी एस एस बी, ग्रिफ ,सेना के अधिकारियों , विभिन्न शिक्षण संस्थाए साथ ही विद्यालयों व कालेज के युवा व समाज के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। दीप प्रज्वलन में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 डी एस बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी,जिलाधिकारी नवनीत पांडेय,चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी व योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट, प्राचार्य चंद्र राम, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा , कर्नल राकेश पाठक,लेफ्टिनेंट कर्नल डी बालाकृष्णन ,सीडीओ , डॉ आनंद बल्लभ गुसाईं द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया । तो वही योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य योग का अभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने योग विज्ञान विभाग द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान की प्रशंसा करते हुए मानव कल्याण के लिए योग को प्रमुख निधि माना। विशिष्ट अतिथि प्रो0 देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग अपनी विशिष्ट गतिविधियों के कारण समाज को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहा है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के समापन पर डॉ आनंद गुसाईं व डॉ रविशंकर जोशी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ,गोपू सामन्त,डॉ नवीन भट्ट,डॉ रविशंकर जोशी,ब्लाक प्रमुख रेखा देवी ,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,जिलाधिकारी,सीडीओ,सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।