
लोहाघाट। राजकीय पॉलिटेक्निक में चालू शिक्षा सत्र से तीन वर्षीय मैकेनिकल पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ए आई सी टी सी की टीम द्वारा संस्था का निरीक्षण कर हरी झंडी दिखा दी गई है।इस पाठ्यक्रम में 40 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। अभी तक जिले के किसी भी राजकीय पॉलिटेक्निक में यह पाठ्यक्रम नहीं है इस संस्था में एक करोड रुपए लागत से डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ के अनुसार फिलहाल संस्था में मिनी स्टेडियम एवं बहुउद्धेसी हाल के निर्माण का प्रस्ताव नाबार्ड द्वारा रद्द कर दिया गया है।संस्था के दोनों छात्रावासों को नया लुक दिया जा रहा है।उसमे मनोरंजन एवं शिक्षा के लिए यहां इंटरनेट, स्मार्ट टीवी की भी सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगे। नए शिक्षा सत्र से छात्र छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश की सुविधा दी जाएगी।

इधर जनप्रतिनिधियों द्वारा संस्था में सिविल पाठ्यक्रम को एक ही प्रवक्ता के बलबूते संचालित किए जाने से छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे क्रूर उपहास पर चिंता व्यक्त की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी के अनुसार यहां सिविल पाठ्यक्रम में एक विभागाध्यक्ष के अलावा तीन प्रवक्ता होने चाहिए लेकिन यहां मात्र एक प्रवक्ता के सहारे तीन वर्षीय सिविल पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। श्री जोशी के अनुसार यहां का पॉलिटेक्निक चम्पावत एंव पिथौरागढ़ जिले का सबसे पुराना है।यहां समय के अनुसार नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए थे लेकिन यहां शुरू से संचालित दो वर्षीय मॉडल ऑफिस एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस पाठ्यक्रम एम ओ एम बंद कर दिया गया है। उन्होंने संस्था में मैकेनिकल पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।