चम्पावत। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार 8 अक्टूबर को चम्पावत भ्रमण पर रहेंगे। अपने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सचिव उप जिला अस्पताल टनकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल्थी, जिला चिकित्सालय चम्पावत और उप जिला चिकित्साल्य लोहाघाट और हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर आमबाग समेत 5 वैलनेस सेंटरों में जाकर अवस्थपना सुविधाओं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, औषधियों एवं विभिन्न संवर्गों में कार्यरत कार्मियों की स्थिति का अवलोकन करेंगे।
इसके साथ ही, स्वास्थ्य सचिव स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देंगे साथ ही उनसे योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव के साथ विभागीय अधिकारी आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने के लिए आम लोगों को प्रेरित करेंगे साथ ही टीबी मुक्त उत्तराखंड की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अब तक किये गये प्रयासों की भी जानकारी देंगे। इसके साथ ही निक्षय मित्रों से संवाद कर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु उनके सुझाव भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य सचिव पिथौरागढ़ जाएंगे।