चंपावत। त्रिस्तरी पंचायती चुनाव को पूरे राज्य में एक साथ कराने की मांग को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक चुनाव की शुरू की जा रही प्रक्रिया का स्वागत करते हुए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने आज डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष तक ग्रामीण विकास के कार्य पूरी तरह ठप हो गए थे यदि सरकार पूरे देश में एक साथ चुनाव करना चाहती है तो क्यों नहीं राज्य में भी एक साथ चुनाव संपादित किए जाएं जिससे पूरे राज्य में एकरूपता लाई जा सके। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष खीमानंद बिनवाल, महिला प्रांतीय उपाध्यक्षा आशा मौनी, जिला अध्यक्ष मनोज तड़ागी, नारायण सिंह फर्त्याल, सुंदर सिंह नेगी समेत दर्जनों लोग शामिल थे। जिलाधिकारी ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से उनकी भावनाओं को राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।