चंपावत – छु छु कर जल रहे जंगलों की आग शांत करने में लगे आधा दर्जन वन कर्मी झुलस गए है तथा तथा दो को अत्यधिक गर्मी के कारण चक्कर आ गया । जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी ने बताया कि वनों को आग से बचने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। जिसमें फायर कर्मियों के अलावा ग्राम प्रहरी एवं अन्य सभी विभागों के कर्मी आपस में समन्वय बनाये हुए है । फिलहाल जिले में आगजनी की कोई ताजा घटना नहीं हुई है । जहां दावाग्नि का असर हुआ था ।वहां आग बुझा दी गई है। उन्होंने बताया कि जंगलों में आग लगने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा भी सादी वर्दी में लगातार निगरानी रखी जा रही है।तथा कई स्थानों में वन कर्मी रात्रि में गश्त भी कर रहे है ।