
देवीधुरा। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा गांव गांव जाकर लोगों की निशुल्क चिकित्सा कर उन्हें आरोग्य प्रदान किया जा रहा है। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद महाराज द्वारा यहां के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के आवागमन की दिक्कतों एवं आर्थिक तंगी को देखते हुए जहां एंबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को चिकित्सालय में लाकर उनका उपचार करने के बाद उन्हें घर तक छोड़ने की सुविधा दिए जाने से रोगियों को नया जीवन मिल रहा है। गर्मियों में रोगियों की तादाद बढ़ने से स्वामी जी ने अब गांव गांव में शिविर लगाने को कहा है। जिसके तहत बाराही धाम देवीधुरा में चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद के नेतृत्व में डॉ. दुर्गाशंकर दुबे, डॉ. नीरज द्विवेदी, डॉ. विनय शंकर मिश्र, डॉ. हिमा बिंदु एवं डॉ. लोकेश जोशी के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाकर सैकड़ों रोगियों का उपचार व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान गंभीर रोगियों का चिकित्सालय में उपचार करने की सलाह देने के साथ 21 मई से 27 मई तक मायावती में नेत्ररोग, हड्डीरोग, ईएनटी एवं साधारण रोग चिकित्सा शिविर आयोजित करने की भी जानकारी दी गई। चिकित्सालय में वर्तमान में निशुल्क सर्जिकल शिविर संचालित किया जा रहा है जो जून माह तक चलेगा। स्वामी एकदेवानंद के अनुसार चिकित्सकों का दल इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी निशुल्क चिकित्सा सेवा करेगा।